इन्कम
टैक्स बचाने
के सफल और अचूक
तरीके।
प्रत्येक
आयकर देने वाला
कर-नियोजन के
महत्व को खूब
जानता है।
इस पुस्तक में दो सुप्रसिद्ध कर-विशेषज्ञों ने कर-नियोजन के कई महत्वपूर्ण और कानूनी तरीकों के बारे में वह जानकारी प्रस्तुत की है जिसे आप अपने अधिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, चाहे आप व्यवसायी हैं या व्यापारी, वेतनभोगी कर्मचारी हैं या मकान मालिक, या फिर पूंजीगत लाभ अथवा ब्याज के प्राप्तकर्ता।
कर कैसे
बचाया जा सकता
है:
- पूर्ण रूप से
कर-मुक्तियाँ (tax exemptions),
कर-छूट एवं
कटौतियों
द्वारा आयकर
की बचत
- वेतनभोगी
कर्मचारी
अपने अनुलाभ (perquisites)
एवं भत्तों
द्वारा किस
प्रकार कर का
भार कम कर सकते
हैं
- किस प्रकार
निवेश (invest) करें
जिससे कर का
भार न्यूनतम
हो
- मकान
सम्पत्ति की
आय पर किस
प्रकार कर की
बचत की जाए
- उपहार (gifts) एवं
ट्रस्ट
द्वारा किस
प्रकार कर की
बचत हो सकती
है
- अविभक्त
हिन्दू
परिवार
द्वारा कैसे
कर की बचत
संभव है
- व्यापार एवं
उद्योगों पर
कर की बचत कैसे
की जाए।
उदाहरणों
की सहायता से
सभी कर-दाताओं
के लिए आयकर कम
करने के सुगम,
सफल परामर्श
और उपाय।